Dhanbad News : लाहबेड़ा मांझी बस्ती बीसीसीएल प्राथमिक विद्यालय भवन में रविवार को आइजीएस संस्था की ओर से इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि स्लम एरिया के छात्र-छात्राओं के लिए संस्था बेहतरीन कार्य कर रही है. संस्था में गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहना सराहनीय कदम है. इंटर परीक्षा में 91.4 प्रतिशत अंक लाने वाले संस्था के सागर कुमार को 10 हजार का पुरस्कार दिया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रानी कुमारी, शिवम कुमार, लाली कुमारी सहित अन्य दस बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गयी. संस्था के संचालक जितेंद्र कुमार ने कहा कि संस्था वर्षों से स्लम एरिया के बच्चों को प्रबुद्ध समाजसेवी के सहयोग से शिक्षा उपलब्ध करा रही है. कार्यक्रम में झामुमो नेता किशोर मुर्मू ,शंकर मंडल, शशिकांत कुमार, बंटी कुमार तथा बीसीसीएल की महिला सवाल ऑपरेटर रामरती देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है