धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के अधीन धनबाद-बोकारो स्थित 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025–28/29 के लिए नामांकन प्रक्रिया नौ जून से शुरू होगी. इस सत्र में विश्वविद्यालय के अधीन केवल दो कॉलेजों में दो नये विषयों की पढ़ाई शुरू होगी. तैयब मेमोरियल डिग्री कॉलेज, गोविंदपुर में उर्दू तथा बीबीएम डिग्री कॉलेज, बलियापुर में मानवशास्त्र विषय की पढ़ाई शुरू की जायेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को यूजी नामांकन संबंधी विस्तृत अधिसूचना जारी की है. इसमें हर कॉलेज में संचालित विषयों की सूची प्रकाशित की गयी है.बीडीए कॉलेज पिछरी में सर्वाधिक विषय
बीबीएमकेयू से संबद्ध कॉलेजों में बीडीए कॉलेज, पिछरी (बोकारो) में सबसे अधिक 22 विषयों में स्नातक की पढ़ाई होती है. यह संबद्ध कॉलेज है. वहीं, अंगीभूत कॉलेजों में सबसे अधिक विषय पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में पढ़ाये जाएंगे. यहां 16 रेगुलर कोर्स के अलावा चार वोकेशनल कोर्स भी संचालित होंगे.
आरएसपी कॉलेज झरिया में बीबीए की पढ़ाई बंद
नए सत्र से आरएसपी कॉलेज, झरिया में पूर्व से संचालित बीबीए कोर्स को बंद कर दिया गया है. इस बार जारी कॉलेज सूची में आरएसपी कॉलेज का नाम अनुपस्थित है. आगामी सत्र में विश्वविद्यालय के अधीन केवल पांच कॉलेजों में ही वोकेशनल कोर्स संचालित होंगे. पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में सर्वाधिक चार कोर्स : बीबीए, बीसीए, बीएससी एनवायरनमेंट साइंस, और बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएस सिटी कॉलेज, बोकारो में तीन कोर्स, बीबीए, बीसीए और बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, केबी कॉलेज, बेरमो में दो कोर्स : बीबीए और बीसीए, गुरुनानक कॉलेज, धनबाद व आरवीएस कॉलेज, बोकारो में बीबीए और बीसीए कोर्स संचालित होंगे.नौ जून से आठ जुलाई तक खुला रहेगा चांसलर पोर्टल
स्नातक में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी नौ जून से आठ जुलाई तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहली मेरिट लिस्ट 14 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, नया सत्र एक अगस्त से शुरू होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है