झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मनोज प्रसाद ने एक आदेश जारी कर कई वरीय न्यायिक पदाधिकारियों का तबादला किया है. मोहम्मद तौफीकुल हसन प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट धनबाद को प्रोसिडिंग ऑफिसर लेबर कोर्ट जमशेदपुर बनाया गया है. वहीं सुभाष प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट लोहरदगा को प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट धनबाद बनाया गया है. प्रेमलता त्रिपाठी प्रोसिडिंग ऑफिसर लेबर कोर्ट धनबाद को प्रिंसिपल जज, फैमिली कोर्ट लोहरदगा के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं रमाकांत मिश्रा प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट देवघर को प्रोसिडिंग ऑफिसर लेबर कोर्ट धनबाद बनाया गया है. संजय कुमार सिंह नंबर वन प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट दुमका को प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट देवघर, योगेश्वर मणि प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट चाइबासा को प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट दुमका, राजीव आनंद प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट लातेहार को प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट रामगढ़, अनुज कुमार नंबर वन प्रोसिडिंग ऑफिसर लेबर कोर्ट बोकारो को प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट सरायकेला खरसावां, वहीं बिरेश कुमार प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट सरायकेला खरसावां को प्रोसिडिंग ऑफिसर लेबर जज बोकारो बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है