Dhanbad news : केंद्रीय विद्यालय मैथन डैम में बुधवार से सप्ताहव्यापी भारतीय भाषा पर ग्रीष्मकालीन शिविर की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम तीन जून तक चलेगा. शिविर में प्राचार्य प्रवीण कुमार माथुर ने कहा कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में बहु भाषावाद को प्रोत्साहित करना और उन्हें भारत की भाषायी एवं सांस्कृतिक विविधता से परिचित कराना है. कहा कि शिविर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है, जो भारतीय भाषा अभियान का हिस्सा है. यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना को मूर्त रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कहा कि छात्रों को उनकी पसंद की एक भारतीय भाषा सीखने के लिए प्रोत्साहित करना, आनंदपूर्ण और आकर्षक तरीके से बहुभाषिकता को बढ़ावा देना, छात्रों को भारतीय भाषाओं की भाषाई और सांस्कृतिक एकता का अनुभव कराने में मदद करना और छात्रों को मातृभाषा के अलावा अपनी पसंद की किसी अन्य भारतीय भाषा में बुनियादी बातचीत कौशल हासिल करने में सक्षम बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है