Dhanbad News : जिले में शनिवार को बारिश दर्ज की गयी है. आने वाले दिनों में बारिश के आसार बना हुआ है. शनिवार की सुबह से हल्की धूप खिली रही. कभी धूप तो कभी छांव का दौर चलता रहा है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज की गयी है. शाम पांच बजे अचानक से बादल आये और कई इलाकों में झमाझम तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई है. छह बजे तक बारिश का दौर चला है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. बादलों के मजबूत होने पर बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. इस दौरान बारिश हो सकती है. तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलेगा. 23 से तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. मौसम विभाग की ओर से 22 जून को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.211.6 एमएम बारिश हुई :
जिले में एक जून से अभी तक 211.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. मौसम विभाग की मानें तो इस अवधि में सामान्य वर्षापात 116.8 एमएम होना चाहिए था. इसके मुकाबले में 81 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है