Dhanbad News : सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत संचालित तेतुलमुड़ी आउटसोर्सिंग पैच के विस्तार को लेकर मंगलवार से सर्वे शुरू किया गया. सर्वे में सिजुआ कॉलोनी सहित आसपास के लोगों को चिन्हित कर उन्हें हटाने की कवायद शुरू कर दी जायेगी. मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन तथा सर्वे विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र का सर्वे करने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है. सर्वेयर ओमी कुमार सिंह की अगुआई में सर्वे विभाग के लोगों ने पैच विस्तारीकरण में उपयोग में आने वाली जमीन का आकलन किया. सर्वे के दौरान किन-किन जगहों पर रहने वाले लोगों को हटाना है, इसका अवलोकन किया. सर्वे करने आये कर्मियों ने बताया कि जल्द ही लोगों को हटने का नोटिस दिया जायेगा. लोगो के हटने के बाद परियोजना का विस्तार होगा. परियोजना विस्तार से कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है