धनबाद.
मलेरिया संभावित मरीज की मौत का मामला प्रकाश में आने के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बलियापुर के खरकाबाद, शाल, विशाल व आस-पास के पांच गांवों में दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है. इन गांवों में एसपी 10 प्रतिशत दवा का छिड़काव हो रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न गांवों में फीवर सर्वे भी शुरू कर दिया है. इसके जरिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में बुखार से पीड़ित मरीजों की पहचान करने में जुट गयी है. अधिकारियों के अनुसार गांव में अबतक 105 घरों में दवा का छिड़काव किया जा चुका है. वहीं बुखार से संभावित 25 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. ज्ञात हो कि बलियापुर के खरकाबाद निवासी जोला देवी (75 वर्ष) की मौत चार दिन पूर्व एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी थी. इलाज के दौरान आरडी कीट से हुई मलेरिया जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.वर्बल ऑटप्सी जांच पूरी
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर गठित टीम ने वर्बल ऑटप्सी जांच पूरी कर ली. टीम में जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ सएनएमएमसीएच के मेडिसिन विभाग के चिकित्सक शामिल थे. टीम ने अपनी रिपोर्ट में महिला के मलेरिया से ग्रसित होने की संभावना जतायी है. शुक्रवार की शाम जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट केंद्रीय मलेरिया विभाग, दिल्ली को भेज दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है