Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में आगामी एक अगस्त से स्नातक का नया सत्र शुरू होने जा रहा है. नये सत्र की शुरुआत के साथ ही नयी शिक्षा नीति- 2020 के तहत यूजी रेगुलेशन 2025 को लागू कर दिया जायेगा. विवि प्रशासन ने इलेक्टिव पेपर को छोड़ अन्य सभी विषयों के सिलेबस को तैयार कर लिया गया.
बुधवार को डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित एनइपी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इस बैठक में अगस्त से शुरू हो रहे सत्र के पहले दो सेमेस्टर के विभिन्न विषयों के सिलेबस को मंजूरी दी गयी. नये सिलेबस को सत्र शुरू होने तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा. हालांकि इस बैठक में इलेक्टिव पेपर्स के सिलेबस पर निर्णय नहीं हो पाया. इस पर सभी विभाग के शिक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा.पहले और दूसरे सेमेस्टर में छात्रों को पढ़ने होंगे सात-सात विषय :
बता दें कि 2025 से स्नातक के पहले दो सेमेस्टर से सात सात पेपर पढ़ना होगा. इस बार पाठ्यक्रम में एक नया विषय ‘इंडियन नॉलेज सिस्टम’ जोड़ा गया है, जो दो क्रेडिट का होगा और यह सातवां पेपर होगा. हर सेमेस्टर 20 क्रेडिट का होगा. इनका वितरण कोर या मेजर पेपर (4 क्रेडिट), एसोसिएट कोर पेपर (पूर्व में माइनर – 4 क्रेडिट) मल्टी डिसिप्लिनरी विषय (3 क्रेडिट). एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स (एइसी 2 क्रेडिट), स्किल एनहांसमेंट कोर्स (एसइसी 3 क्रेडिट) वैल्यू एडेड कोर्स (वीएसी – 2 क्रेडिट) और इंडियन नॉलेज सिस्टम (आइकेएस दो क्रेडिट) का होगा. बैठक में विवि एनइपी को-ऑर्डिनेटर डॉ हिमांशु शेखर चौधरी, डॉ नकुल प्रसाद, डॉ संजू कुमारी, डॉ नविता गुप्ता, डॉ प्रवीण कुमार सिंह, डॉ कविता सिंह, डॉ ताप्ती चक्रवर्ती समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर कुलपति को किया सम्मानितधनबाद. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राम कुमार सिंह के कार्यकाल का एक वर्ष बुधवार को पूरा हो गया है. इस अवसर विवि के अधिकारियों और शिक्षकों ने उन्हें सम्मानित किया. सभी शिक्षकों ने उनके कार्यकाल के पहले वर्ष की प्रशंसा की. शिक्षकों ने कहा इस दौरान विवि के कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हुए हैं. मौके पर कुलपति ने भी अपने संबोधन में शिक्षकों से टीम की तरह काम करते हुए बीबीएमकेयू को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने का आह्वान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है