धनबाद.
मानसून के दौरान वज्रपात की घटनाएं कई बार जानलेवा साबित होती हैं. इसे लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन ने बुधवार को जिलेवासियों से सतर्कता बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग बारिश और मेघ गर्जना के दौरान पूरी सावधानी बरतें. बेवजह घर से बाहर न निकलें. बारिश के समय लोग अक्सर खुले स्थान, ऊंचे पेड़ों, मोबाइल टावर या बिजली के खंभों के पास खड़े हो जाते हैं, इससे वे वज्रपात की चपेट में आ सकते हैं. ऐसे में सतर्कता और जागरूकता ही बचाव है.बिजली गिरने के दौरान मोबाइल फोन, छतरी का इस्तेमाल न करें
उन्होंने वज्रपात से बचने के लिए कई सावधानियां बरतने की सलाह दी. कहा कि बिजली गिरने के दौरान मजबूत छत वाले पक्के मकान में रहने, घरों में तड़ित चालक (लाइटनिंग अरेस्टर) लगवायें, बिजली के उपकरणों को तुरंत बंद कर दें. इसके अलावा यदि वाहन में सवार हैं तो सुरक्षित स्थान पर रुकें, टेलीफोन, मोबाइल टावर, टीवी टावर और बिजली के पोल से दूरी बनाने, किसी इकलौते पेड़ के नीचे शरण न लेने, जंगल में हैं तो कम ऊंचे व घने पेड़ों के नीचे रहने, नंगे पैर फर्श या गीली जमीन पर खड़े न होने, मोबाइल फोन और छतरी का प्रयोग बादल गर्जन के दौरान न करें, खेतों में काम कर रहे किसान व मजदूरों को बारिश के दौरान सूखे व सुरक्षित स्थान पर जाने जैसे सावधानियां बरतने की सलाह दी. उपायुक्त ने लोगों से मौसम की चेतावनियों को गंभीरता से लेने और अपनी व अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए निर्देशों का पालन करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है