Dhanbad News : जमीन का मुआवजा समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को इजे एरिया भौंरा कार्यालय में रैयतों व महाप्रबंधक के बीच वार्ता हुई. मौके पर रैयतों ने रैयती जमीन पर कोयला उत्खनन व वाहन परिचालन पर रोक लगाने की मांग की. मांग की गयी कि बीसीसीएल पहले मुआवजे का भुगतान करे, फिर उत्खनन कार्य करे. वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकल सका. वार्ता के दौरान हो-हंगामा भी होता रहा. इसके बाद प्रबंधन ने इन मुद्दों पर 24 जून को पुन: वार्ता का समय दिया. इस पर सिंदरी विधायक प्रतिनिधि लालचंद महतो ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर मांगों पर पहल नहीं हुई, तो पुन: कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप किया जायेगा. वार्ता में जीएम जेसी राय, एजीएम सुशील कुमार, पीओ बीके पांडेय, भू संपदा अधिकारी विनोद लाल तथा रैयतों की ओर से लालचंद महतो, देवीलाल महतो, कुलदीप महतो, श्याम महतो, फूलचंद महतो, मोहन महतो, विनोद महतो समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है