Dhanbad News : रैयतों की नौ सूत्री मांगों पर मंगलवार को इजे एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में वार्ता हुई. उसमें रैयतों ने बीसीसीएल की महत्वाकांक्षी परियोजना मेगा सी 2 पैच के रैयतों की भूमि समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की. कहा कि इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय से कोयला भवन मुख्यालय तक कई बार वार्ता हुई, लेकिन अभी तक मामला नहीं सुलझा. सिंदरी विधायक प्रतिनिधि लालचंद महतो ने इजे एरिया के महाप्रबंधक से भौंरा के प्रभावित रैयतों को जमीन का मुआवजा व नियोजन जब तक नहीं मिल जाता है, तब तक कोयला खनन कार्य बंद कराने की मांग की. वार्ता के दौरान दोनों पक्षों में नोकझोंक भी हुई. वार्ता में क्षेत्र के महाप्रबंधक जेसी राय, एजीएम सुशील कुमार, पीओ बीके पांडेय, भू-संपदा अधिकारी विनोद लाल, सीआइ अभय कुमार सिन्हा, भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम व रैयतों की ओर से लालचंद महतो, देवीलाल महतो, अरुण महतो, अनिल महतो, मोहन महतो, कुलदीप महतो, विनोद महतो, फूलचंद महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है