Dhanbad News : तोपचांची थाना क्षेत्र के कुछ युवकों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो में तत्काल टिकट के लिए पिछले तीन दिनों से नंबर लगाये जाने के बाद रविवार को टिकट नहीं मिलने पर सोमवार को भी टिकट नहीं मिला, तो युवकों ने हंगामा किया. टिकट घर के कर्मचारियों ने आरपीएफ को बुला लिया. उसके बाद आरपीएफ शमशेर अंसारी तथा जाबिर अंसारी को पकड़ पोस्ट ले गयी. आक्रोशित युवकों ने बताया कि वे लोग मुम्बई में काम करते हैं. हमलोग तीन दिनों से बारी-बारी जाग कर फॉर्म देख रहे. लाइन में एक नंबर रहने के बावजूद वेटिंग बताकर टिकट नहीं दिया गया. दूसरे लोगों का टिकट कैसे बन जाता है,यह पूछने पर काउंटर के कर्मचारी उल्टे हमलोगों पर रौब झाड़ने लगे. आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा ने बताया कि कर्मचारियों की शिकायत पर दो युवकों को पोस्ट लाये थे. टिकट घर के कर्मचारियों ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं दी, इस वजह से दोनों युवकों को छोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है