Dhanbad News : अंगारपथरा बी टाइप के बगल क्वार्टर से अपराधियों ने एक शिक्षक की बाइक चोरी कर ली. भुक्तभोगी शिक्षक ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत में लिखा है कि शुक्रवार शाम क्वार्टर के बगल में अपनी बाइक संख्या जेएच 10 ऐवाइ- 5673 लगाकर क्वार्टर में चला गया. 20 मिनट के बाद क्वार्टर से निकला, तो बाइक गायब थी. भुक्तभोगी ने अपराधी का सीसीटीवी फुटेज भी ओपी पुलिस को उपलब्ध कराया है. पुलिस भुक्तभोगी की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. अंगारपथरा ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर जांच-पड़ताल चल रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस हिरासत में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है