धनबाद.
जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) अभिषेक झा ने मंगलवार को आरबीबी उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में कई अनियमितताएं मिलीं. एक शिक्षक दो दिनों से बिना सूचना के अनुपस्थित मिले. विद्यार्थियों की उपस्थिति भी आधे से कम थी. डीइओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित शिक्षक को शो कॉज किया है. पता चला कि विद्यालय में कुल 686 विद्यार्थियों में से केवल 326 ही उपस्थित थे. इस पर डीइओ ने नाराजगी जताते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति को कारण बताओ नोटिस भेजा है. विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा.शिक्षकों को इ-विद्यावाहिनी ऐप से छुट्टी का आवेदन देने का निर्देश
डीइओ ने स्पष्ट किया कि अब किसी भी शिक्षक का कागज पर दिया गया अवकाश आवेदन मान्य नहीं होगा. सभी शिक्षक इ-विद्यावाहिनी ऐप से ही अवकाश के लिए आवेदन दें. उन्होंने सीआरपी को विद्यालय का नियमित निरीक्षण करने व हर दौरे की टिप्पणी अनुश्रवण रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया.फर्नीचर की कमी
निरीक्षण के दौरान डीइओ ने विद्यालय में बेंच-डेस्क की कमी को लेकर चिंता जतायी. कहा कि इस कमी को विद्यालय विकास कोष से पूरा करें. उन्होंने विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन नौ अतिरिक्त कक्षाओं की धीमी प्रगति पर भी असंतोष जताते हुए काम तेज करने का निर्देश दिया.पीएम श्री स्कूल का भी किया भ्रमण
निरीक्षण के बाद डीइओ श्री झा ने राजगंज स्थित पीएम श्री मध्य विद्यालय का भी भ्रमण किया. वहां उन्होंने विद्यार्थियों के बीच पहचान पत्र बांटे और विद्यालय की व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है