Dhanbad News : एसजीडी मॉडर्न स्कूल चिरकुंडा में शनिवार को जेकेएसएम सहोदया की ओर से शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए तीन घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मॉडर्न स्कूल व डॉन बोस्को स्कूल निरसा के शिक्षक-शिक्षिकाओं को आउटडोर एक्टिविटीज प्रोग्राम व क्लास मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया गया. रिसोर्स पर्सन जगमोहन सिंह रखराय ने प्रशिक्षण दिया. प्राचार्य जुबिन बोस, उप प्राचार्य जॉली दत्ता ने शिविर का उद्घाटन किया. प्राचार्य श्री बोस ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं को समय-समय प्रशिक्षण दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है