धनबाद.
जिलों में गुरुवार से टीचर्स नीड असेसमेंट की शुरुआत हो गयी है. जिले के हर प्रखंड में एक-एक केंद्र बनाया गया था. जिले के कुल 1236 शिक्षकों को इसमें शामिल होना था, लेकिन 1217 शिक्षक ही शामिल हुए. धनबाद सेंटर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा पहुंच कर व्यवस्था को देखा. वहीं गोविंदपुर ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया अमरपुर में जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार गये थे. सभी शिक्षकों ने अपने मोबाइल से ऑनलाइन परीक्षा दी. गोविंदपुर सेंटर में चार शिक्षक तकनीकी कारणों से शामिल नहीं हो पाये. 25 व 26 को प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक शामिल होंगे. वहीं 29 को मध्य व उच्च विद्यालयों के शिक्षक असेसमेंट में शामिल होंगे.ऑनलाइन पूछे गये 200 प्रश्न
शिक्षकों से सीइएनटीए एप के माध्यम से ऑनलाइन 200 प्रश्न पूछे गए थे. असेसमेंट के लिए तीन घंटे का समय दिया गया था. वहीं टीचर्स नीड असेसमेंट और स्कूल प्रमाणीकरण की गुरुवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गयी. वर्चुअल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव उमाशंकर सिंह ने की. इसमें गुणवत्त शिक्षा के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अविनव कुमार समेत जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालय प्रबंधक, पीएम श्री स्कूलों के प्राचार्य, तकनीकी टीम के सदस्य शामिल हुए.
तीन साल के लिए होगा प्रमाणीकरण
स्कूल प्रमाणीकरण में गोल्ड प्रमाणित स्कूलों को तीन वर्षो की अवधि के लिए गोल्ड सर्टिफिकेशन की मान्यता मिलेगी. ब्रोंज और सिल्वर सर्टिफाइड स्कूलों को दिसंबर में होने वाले दूसरे चरण के स्कूल प्रमाणीकरण में शामिल होने का मौका मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है