Dhanbad News: पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को भेजा गया जेल Dhanbad News: तोपचांची थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर शाम एक किशोरी (17) के साथ दुष्कर्म किया गया. ग्रामीणों ने दुष्कर्म के आरोपी लेदाटांड़ निवासी राजू अंसारी (19) को देर रात पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. शनिवार को नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने राजू अंसारी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया, जबकि पीड़िता को मेडिकल के लिए धनबाद भेज दिया गया. नाबालिग ने अपने आवेदन में कहा है कि उक्त युवक से पहले से जान पहचान थी. शुक्रवार को युवक उसके गांव पहुंच बहला फुसलाकर गांव से दूर स्थित झाड़ियों में ले गया और दुष्कर्म किया. हो-हल्ला करने पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया. आक्रोशित ग्रामीण आरोपी को गांव ले जा कर उसके परिजनों को बुलाने का दबाव बनाने लगे. लेकिन, इसी बीच सूचना पर तोपचांची थानेदार अजीत भारती, राजगंज थाना प्रभारी अलिशा कुमारी, हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल झा दल बल समेत गांव पहुंचे और देर रात ग्रामीणों को समझा-बुझा कर आरोपी युवक को अपने कब्जे में ले लिया. इस संबंध में तोपचांची थाना प्रभारी अजीत भारती ने बताया कि आरोपी के कारण दो पक्षों में तनाव का माहौल बन रहा था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है. आरोपों की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है