Dhanbad News : दोलाबड़ गांव से अपने प्रेमी के साथ गायब किशोरी को बलियापुर पुलिस ने पश्चिम बर्दवान बाराबनी स्टेशन से बरामद कर लिया. मंगलवार को दुधिया निवासी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विदित हो कि किशोरी के घर से गायब होने के बाद उनके पिता ने बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दुधिया निवासी युवक पर उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर शादी की नीयत से अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था. मामले के अनुसंधानकर्ता बलियापुर थाना के एसआई मृत्युंजय तिवारी ने तकनीकी शाखा की मदद से दोनों को बंगाल के पश्चिम बर्दवान बाराबनी स्टेशन से धर दबोचा और दोनों को बलियापुर थाना ले आया. किशोरी को मेडिकल जांच हेतु धनबाद ले जाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है