धनबाद.
जिले में रविवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच गया. तापमान में बढ़ोतरी के कारण सुबह से ही बेहाल करने वाली गर्मी का असर रहा है. रविवार की सुबह आठ बजे ही धूप इतनी कड़ी थी कि लोग इससे बचते दिखे. दिन भर लोगों के पसीने छूटते रहे. लोग बेहाल करने वाली गर्मी से बचने के लिए अपनी उपाय करते दिखे. जरूरी काम से ही लोग घरों से निकले. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं देर रात कई जगह बारिश होने से लोगों कों गर्मी से थोड़ी राहत मिली.अभी गर्मी का रहेगा असर
आने वाले दिनों में गर्मी का असर दिखेगा. तापमान में बढोतरी के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो लू चल सकती है. 16 मई तक तापमान में बढ़ोतरी के आसार है. हालांकि मौसम विभाग ने 15 से मौसम में बदलाव के आसार जताये हैं.
15 मई से बादल आयेंगे
मौसम विभाग की मानें तो 15 मई से बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. 17 से बारिश के आसार बन रहे हैं. बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट हो सकती है. गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है