धनबाद जिले में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करने के लिए प्रखंडों में 135 स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जायेंगे. जिला परिषद ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है. 15वें वित्त आयोग की राशि से स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण किया जायेगा. परिषद ने बलियापुर की पांडेयडीह व निरसा की सांगामहुल पंचायत में उपकेंद्र निर्माण के लिए टेंडर निकाला है. अधिकारियों के अनुसार, आने वाले समय में शेष उपकेंद्रों के लिए भी टेंडर निकाला जायेगा.
2024-25 में सरकार ने राज्य भर में कराया था सर्वे :
राज्य की कई पंचायतों में एक भी स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं है. ग्रामीणों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है. रात में तबीयत बिगड़ने पर काफी परेशानी होती है. इसे देखते हुए सरकार ने 2024-25 में राज्य भर के विभिन्न जिलों में सर्वे कराया था. इसके बाद ही ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने के लिए जगह चुनी गयी.हर केंद्र पर खर्च होंगे 55.5 लाख रुपये :
योजना के तहत एक स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण पर 55 लाख 50 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. इसमें स्वास्थ्य उपकेंद्र की बिल्डिंग समेत चिकित्सा सेवा शुरू करने के लिए अन्य संसाधन जुटाना शामिल है. काम आवंटित होने के नौ माह के अंदर संबंधित एजेंसी काे इसे पूरा कर हैंडओवर करना है.भागा में 1.43 करोड़ रुपये से बनेगा स्वास्थ्य केंद्र :
भागा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का निर्माण किया जायेगा. जिला परिषद ने एक करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया है. कार्य 12 माह के भीतर पूरा करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है