धनबाद.
भवन प्रमंडल की नौ योजनाओं के लिए सोमवार को धनबाद थाना में टेंडर पेपर डाला गया. इस दौरान कुछ टेंडर मैनेज हुए तो कुछ कम रेट पर डाले गये. एक ग्रुप का टेंडर लॉटरी के माध्यम से मैनेज किया गया. वहीं एक ग्रुप का टेंडर सिंगल होने के कारण, उसे कैंसिल कर दिया गया. 12 मार्च को टेंडर पेपर की बिक्री के दौरान टेंडर मैनेज का खूब खेल हुआ था. लिहाजा आज धनबाद थाना में संवेदकों की उतनी भीड़ नहीं थी. ग्रुप नंबर 4 में सिंगल पेपर पड़ने के कारण उस ग्रुप का टेंडर कैंसिल किया गया. सोमवार को ही टेंडर पेपर खुला. जो संवेदक एल-1 थे, उन्हें काम अवार्ड किया गया. बतातें चलें कि जिन पचास फीसदी योजनाओं का काम संवेदक एडवांस में कर चुके थे, उन्होंने पेपर बिक्री के दौरान बाहुबल व पैसे से टेंडर मैनेज करने का प्रयास किया. हालांकि धनबाद थाना के अलावा अधीक्षण कार्यालय हजारीबाग में भी टेंडर पेपर की बिक्री होने के कारण कुछ संवेदकों ने वहां से पेपर लिया था. ऐसे में कुछ ग्रुप के टेंडर तो मैनेज हो गये जबकि ग्रुप चार के टेंडर मैनेज करने में संवेदक के पसीने छूट गये. नौ योजनाओं के लिए साढ़े तीन लाख से 43 लाख रुपये तक का टेंडर था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है