Dhanbad News : गोविंदपुर थाना अंतर्गत देवली में शहीद गुरदास चटर्जी स्मारक के समीप जमीन को एमपीएल की छाई फेंक कर खेतों के पानी का बहाव रोक दिये जाने से खतियानधारी शंभु मंडल एवं ग्रामीणों के बीच गुरुवार को तनाव हो गया. सूचना पर अंचल अधिकारी धर्मेंद्र दुबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी जहीर आलम एवं थाना प्रभारी रुस्तम अली घटनास्थल पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों को शांत कर तनाव को कम किया. रैयत द्वारा द्वारा एमपीएल की छाई से अपने खेत की भरपाई किये जाने से पानी का बहाव बंद हो गया, जिसके कारण कार्मल स्कूल जाने वाले मार्ग भी पानी से लबालब भर गया. समस्या को देख सीओ एवं बीडीओ ने दो जेसीबी लगाकर वैकल्पिक तरीके से जल निकासी के लिए नाली बनवायी. बीडीओ ने कहा कि सरकारी राशि से नाली बनवायी जायेगी. एनएच 19 कॉन्टैक्टर निगम बेहरा ने भी कहा कि सड़क पर पानी नहीं रुके, इसके लिए वैकल्पिक जल निकासी का रास्ता बनया जायेगा. मौके पर मुखिया शांति राम रजवार, कार्मल स्कूल के प्राचार्य सिस्टर प्रमोदानी, प्रदीप कुमार, सुदाम मंडल, नरेश मंडल, तालेश्वर साव, शंभुनाथ मंडल, मो नसीम अंसारी, लालमोहन महतो, सुबल मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है