25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : जिस एजेंसी की दवा लैब टेस्टिंग में फेल हुई थी, उसी को वीआइए किट आपूर्ति का दिया गया ऑर्डर

प्रभात फॉलोअप : सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए खरीदे गये 20 लाख के वीआइए किट के गायब होने का मामला

वित्तीय वर्ष 2024-25 में रांची की दो एजेंसियों से सर्वाइकल कैंसर के लिए विजुअल इंस्पेक्शन विथ एसेटिक एसिड (वीआइए) किट खरीदे गये थे. जिस एजेंसी की दवा लैब टेस्टिंग में फेल हुई थी, उसी को वीआइए किट आपूर्ति का ऑर्डर दिया गया था. स्वास्थ्य मुख्यालय के निर्देश पर धनबाद में शुरू होने वाली सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग स्पेशल ड्राइव को लेकर जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्धता जांचने के दौरान एक भी किट के आयुष्मान आरोग्य मंदिर नहीं पहुंचने का खुलासा होने पर शुरू हुई जांच में इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिली है. किट की खरीदारी संबंधित दस्तावेज विभाग के पास हैं. किट की आपूर्ति हुई या नहीं, इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. शुक्रवार को सिविल सर्जन के निर्देश पर 2024 में हुई वीआइए किट की खरीदारी संबंधित दस्तावेजों को निकालने का कार्य शुरू हुआ है.

रांची की दो एजेंसी से खरीदे गये थे वीआइए किट :

वीआइए किट आपूर्ति की जिम्मेवारी रांची की एजेंसी मां शारदा इंटरप्राइजेज को दी गयी थी. यह वही एजेंसी है, जिसके द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करायी गयी एल्बेंडाजोल की दवा लैब टेस्टिंग में फेल हो गयी थी. इस बात की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एजेंसी से संपर्क कर वीआइए किट आपूर्ति की जानकारी जुटाने में जुट गये हैं.

वीआइए किट में होते हैं ये सामान :

कूस्को स्पेकुलम दो सेट, स्पोंज होल्डर छह पिस, किडनी ट्रे, एसएस बाउल, चिटल फॉरसेफ वीथ एसएस होल्डर, टॉर्च बैट्री के साथ, एलइडी, जार, माउथ मिरर, एसएस ट्रे वीथ लीड, एसएस ड्रम, मेजरिंग जार, ग्लोवस, कॉटन, ग्लशियल एसिटिक एसिड, रबर प्लास्टिक शीट, नॉर्मल स्लाइन, वूडन स्टिक आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel