धनबाद.
धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर जेसी मल्लिक रोड स्थित आस्था अपार्टमेंट में रहने वाले कुसुंडा डीएवी के शिक्षक तपन सरकार (59) का शव उनके फ्लैट से मिला है. सूचना मिलने के बाद धनबाद थाना की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने बताया कि वह अपने फ्लैट में अकेले रहते थे. बाहर से खाना मंगाकर खाते थे. रविवार को भी उन्होंने बाहर के खाना मंगाया था. फ्लैट के बाहर खाना का पैकेट टंगा हुआ था. इस बीच घर वालों ने रविवार की देर शाम तपन को फोन किया, पर फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद धनबाद थाना की पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने आने के बाद दरवाजा तोड़ा. वह घर के बिस्तर में मृत पड़े थे.बेटी के आदेश पर तोड़ा गया दरवाजा
पुलिस ने बताया कि उनकी बेटी लगातार फोन कर रही थी और तपन फोन नहीं उठा रहे थे. इसके बाद अपार्टमेंट के सेक्रेटरी को फोन कर फ्लैट में भेजा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. तब उनकी बेटी ने पुलिस को सूचना दी और वह भी फ्लैट में पहुंची. पुलिस बेटी के सामने दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी तो देखा कि वह बिस्तर पर मृत पड़े हैं. सभी सामान उसी तरह से रखा है. मौत कैसे हुई इसकी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिल पायेगी. ज्ञात हो कि तपन सरकार यहां अकेले रहते थे. उनकी पत्नी कोलकाता में रहती हैं. वहीं बेटी हैदराबाद में रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है