पुटकी.
कच्छी बलिहारी स्थित इस्माइल पट्टी के बीसीसीएल आवास से रविवार की सुबह पुटकी पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में अनूप मांझी (22) का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ बरामद किया. मृतक के बायें हाथ पर कलम से एक युवती का नाम व मोबाइल नंबर लिखा था. हाथ की नस कटी हुई थी. दोनों पैर जमीन से सटे हुए थे. शव करीब 3-4 तीन दिन पूर्व का होने के कारण इससे तेज दुर्गंध निकली रही थी. शव दो गमछा को जोड़कर बने फंदे से बंधे सीलिंग फैन के रॉड के सहारे लटका हुआ था. शरीर से निकला रक्त कमरे से आंगन तक फैलकर काला पड़ गया था.बीसीसीएलकर्मी हैं मृतक के पिता :
मृतक के पिता गणेश मांझी बीसीसीएल के कच्छी बलिहारी 10/12 पिट कोलियरी में कार्यरत हैं. वह अपनी पत्नी के साथ सुबह ही पैतृक गांव सरपत्ता (बुढ़ई नदी), मधुपुर देवघर से लौटे थे. कॉलोनी के प्रवेश करते ही घटना की सूचना मिली. मौके पर पहले से मौजूद पुलिस के सामने चाबी से आगे के दरवाजे का ताला खोला. घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य गांव गये हुए थे. पिता गणेश ने बताया कि बुधवार की रात नौ बजे अनूप मोबाइल घर पर ही छोड़कर अचानक कुछ बताये बिना गांव से निकल गये थे. संभावना जतायी का रही है कि युवक चार दिन पहले आवास में लौटा होगा. युवक चहारदीवारी फांद अंदर घुसा व अंदर कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़ दी. शव काला पड़ने के साथ फूल भी गया था. युवक का गिरिडीह के किसी लड़की से प्रेम संबंध में जान देने की चर्चा हो रही थी. रविवार की दुर्गंध निकलने पर मुहल्ला के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है