धनबाद थाना क्षेत्र के बरटांड़ पंडित क्लीनिक रोड स्थित सीपी सिंह इंक्लेव में रहने वाले राजीव सिंह (47) का शव सोमवार को अपने फ्लैट में सोमवार को फंदे से झूलता हुआ संदिग्ध स्थिति में मिला. घटना के बाद मृतक की मां सावित्री सिंह ने अपने परिचित को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना पर धनबाद थाना की पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. राजीव किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी करते थे.
जमीन पर सटा हुआ था शव का पैर :
राजीव सिंह ने खिड़की के लोहे के ग्रील में दुपट्टा का फंदा बनाकर जिस जगह पर फांसी लगायी है, वहां उसका पैर जमीन से सटा हुआ है. मृतक की मां सावित्री सिंह का कहना है कि पारिवारिक विवाद में उनके बेटे ने फांसी लगायी है. इसे लेकर उन्होंने 19 दिसंबर 2024 को धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. राजीव को सुजीत, मेरी बहु अमृता, राहुल शेखर, अंशु गुप्ता झूठे मुकदमें में फंसाने का षड्यंत्र कर रहे थे. चारों मुझे और मेरे बेटे राजीव सिंह को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. पुलिस अभी भी इस मामले में अनुसंधान कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है