पुटकी.
धनबाद – बोकारो मार्ग पर चिरूडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार की शाम पुटकी पुलिस ने नाले से एक युवक का शव बरामद किया. युवक की पहचान करकेंद पासी धौड़ा निवासी बिजय पासी (40 वर्ष) के रूप में हुई. वह पास के ही एक होटल में वेटर का काम करता था. वह अविवाहित था. लोगों की माने तो बिजय अक्सर शराब पीता था. संभवत: वह मंगलवार की रात पुलिया पर बैठा होगा और पीछे नाले में गिर गया होगा. बुधवार की शाम ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी. परिवार में उसका एक भाई के अलावा कोई नही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है