Dhanbad News: तोपचांची थाना क्षेत्र के रंगरीटांड़ गांव निवासी किसान उत्तम महतो (50) का शव रविवार की सुबह नरकोपी गांव के पास खेत में मिला. मृतक खेत में औंधे मुंह गिरा हुआ था. उत्तम महतो की बेटी निशा कुमारी ने बताया कि उनके पिता शनिवार की दोपहर खेत में काम करने नरकोपी गये थे. देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर उनकी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. रविवार की सुबह नरकोपी गांव के किसानों ने उत्तम का शव खेत में पड़ा देखा. इसके बाद मृतक के परिजनों व पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही तोपचांची थाना के एसआइ कुबेर साव एवं राकेश कुमार दुबे दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतक अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उत्तम की मौत के बाद उसकी पत्नी, दो बेटियों तथा एक बेटा का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है