Dhanbad News: नुनूडीह स्थित गुरुदास चटर्जी लाल मैदान में माले व बीसीकेयू झरिया लोकल कमेटी की ओर से मजदूर दिवस मनाया गया. इसको लेकर जुलूस निकाला गया. इस दौरान आयोजित सभा में आरा के भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार ने अडानी-अंबानी के हाथों देश को गुलाम बना दिया है. केंद्र सरकार मजदूरों का 44 कोड को खत्म कर उनका हक छीनने का काम कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि झारखंड के जल जंगल जमीन छीन कर आउटसोर्सिंग के हवाले किया जा रहा है.
रैयतों की जमीन वापस दिलायेगी माले : अरूप चटर्जी
निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि ग्रामीण रैयतों की जमीन जबरन कब्जा कर बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनियां उन्हें बिना मुआवजा दिये छीन रही है. उसके खिलाफ माले जोरदार आंदोलन करेगी और रैयतों की जमीन मुक्त करायी जायेगी.मजदूर एकता के आगे केंद्र को झुकना पड़ेगा : चंद्रदेव
सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि लाल झंडा मजदूरो के खून से बना है, इसलिए लाल झंडा के लोग संघर्ष से पीछे नहीं हटते हैं. लाल झंडा का इतिहास ही मजदूरों की सेवा करना है. कहा कि मजदूरों की एकता के आगे केंद्र सरकार को भी झुकना पड़ेगा.ये थे मौजूद :
पूर्व विधायक आनंद महतो, बिहार के ऐपवा की नेता शोभा देवी, मानस चटर्जी, सुरेश गुप्ता, बिंदा पासवान, सबुर गोराईं, धर्मेंद्र सिंह, रंजीत यादव, मोतीलाल हेम्ब्रम, मोहन चक्रवर्ती, सुरेश रवानी, बिरेन गोराईं, सोनू गोराईं, आरएन घोष, नकुलदेव सिंह, सुशील दुबे, दिलीप विश्वकर्मा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है