चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन शक्ति मंदिर प्रांगण में काफी संख्या में भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. आज देवी के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की गयी. मां को लाल वस्त्र चुनरी एवं लाल फूलों से शृंगार किया गया. बड़ी संख्या में दूर दराज से भक्त माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचे. पूजा के दौरान माता के जैकारे गूंजते रहे. आज माता रानी को फलाहारी भोग चढ़ाया गया. इस बार संध्या आरती को छोड़ एक दिन में आठ परिवार द्वारा मां को भोग लगाया जा रहा है. मंदिर प्रांगण में बड़ी एलइडी स्क्रीन लगायी गयी है, ताकि बड़ी संख्या में भक्तगण मां की आरती में शामिल हो सकें. पांच अप्रैल को महाअष्टमी को 11 बजे पुष्पांजलि दी जायेगी. वहीं नौ कुंवारी कन्याओं व एक भैरो बाबा की पूजा की जायेगी.
यह भी पढ़ें
टीटीचापुड़ी में कलश यात्रा के साथ मारुति नंदन महायज्ञ शुरू
गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत टीटीचापुड़ी गांव में कलश यात्रा के साथ मंगलवार से पांच दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ शुरू हो गया. पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद खुदिया नदी घाट तिलाबनी से कलश में जल भरा गया. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय हो गया. जय श्री राम, जय हनुमान, हर हर महादेव के नारे लगाये गये. श्री नरसिंह नारायण ठाकुरबारी बागसुमा के महंत रामेश्वर दास जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस महायज्ञ में समस्त ग्रामीणों का सहयोग है. कलश यात्रा के बाद मंडप प्रवेश व अग्नि मंथन हुआ. कलश यात्रा में भाजपा नेत्री तारा देवी, पूर्व मुखिया गुल्लू अंसारी, पंचायत समिति सदस्य संतोष मंडल, पूर्व जिप सदस्य सुमिता दास, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अधिकारी दीपक मंडल, सपन मंडल, दुर्योधन मंडल, पूर्व मुखिया शशिधर गोप, अमर मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है