22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: जलमग्न हु्आ शहर, धरी रह गयी निगम की तैयारी

मॉनसून की पहली बारिश से शहर के कई इलाकों में जल जमाव हो गया. नगर निगम की तैयारी धरी की धरी रह गयी.

धनबाद.

मॉनसून की पहली बारिश से शहर के कई इलाकों में जल जमाव हो गया. नगर निगम की तैयारी धरी की धरी रह गयी. नगर निगम के पंपिंग सेट व मोटर खराब पड़ा है. ऐसे में नगर निगम मॉनसून से कैसे निपटेगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि खानापूर्ति के नाम पर नगर निगम ने दस मजदूरों की जंबो कमेटी बनायी है. जहां आवश्यकता हो रही है, वहां उन्हें लगाया जा रहा है. इधर, मंगलवार की रात से हो रही बारिश से शहर में जगह-जगह जल जमाव हो गया. इस साल भी धैया में आइएसएम गेट के पास और आइएसएम के बगल से जो सड़क पुलिस लाइन की तरफ आ रही है, वह तालाब जैसी हो गयी है. इसके अलावा डीआरएम चौक और धनबाद क्लब के सामने भी जल जमाव से लोगों को परेशानी हुई. नगर निगम की मानें तो डीआरएम चौक के पास पुलिया में रेलवे के केबल के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है. जहां-जहां जल जमाव हो रहा है, उसकी निकासी की जा रही है.

धनबाद का कोढ़ बन गया है धैया सड़क पर जलजमाव

मॉनसून की पहली बारिश में ही धैया सड़क पर जल जमाव हो गया है. गत वर्ष जल जमाव से निजात के लिए इसी सड़क पर विधायक राज सिन्हा ने धरना दिया था. इसके बाद नाला निर्माण के लिए प्राक्कलन बना लेकिन फिर सब ठंडे बस्ते में चला गया. नगर निगम व आरसीसी के बीच फेंका-फेंकी में नाला का टेंडर नहीं हुआ. जो स्थिति है उसमें इस साल भी लोगों को यहां जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ेगा.

कहां-कहां जल जमाव

धैया-आइएसएम के पास जल जमाव

आइएसएम के बगल वाली सड़क बन गया तालाबडीआरएम चौक के पास जल जमाव

धनबाद क्लब के सामने जल जमावइसके अलावा शहर में कई जगहों पर जल जमाव से लोग परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel