Dhanbad News: बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र में चार वर्षों से बंद महेशपुर सेलो प्लांट को फिर से चालू करने की कवायद शुरू हो गयी है. रविवार को बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने अधिकारियों के साथ सेलो प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने महेशपुर सेलो प्लांट से संबद्ध अन्य परियोजनाओं का अवलोकन किया. बीसीसीएल अधिकारियों ने बरोरा क्षेत्र संख्या-एक के एएमपी कोलियरी से चार व गोविंदपुर क्षेत्र के जोगीडीह कोलियरी से दो हाइवा कोयला को महेशपुर सेलो प्लांट के इनपुट में कोयला डालकर कर री स्टार्ट कराया.
शीघ्र प्लांट का सौंदर्यीकरण कराने का दिया निर्देश
सीएमडी ने वर्षों से बंद महेशपुर सेलो प्लांट की दुर्दशा देख अधिकारियों पर बिफर पड़े. उन्होंने स्थानीय प्रबंधन को एक सप्ताह के अंदर सेलो प्लांट के चारों तरफ लाइटिंग, साफ सफाई, पेंटिंग, फ्रेन्सिंग, भवनों की रंगाई-पुताई करने सहित सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बरोरा एरिया वन, गोविंदपुर क्षेत्र व ब्लॉक टू से कोयला की आपूर्ति कर सेलो प्लांट को चालू करने का निर्देश दिया. निरीक्षण कर सीएमडी दुगदा वाशरी रवाना हो गये. उनके साथ डीपी मुरली कृष्णा रमानय, डीटी ओपी संजय कुमार सिंह, जीएम सिविल अशोक सिंह, जीएम ईएनएम आरआर कर्ण, जीएम माइनिंग डी मित्तल, जीएम साइडिंग संजय अग्रवाल, गोविंदपुर जीएम सुधाकर प्रसाद, बरोरा जीएम पीयूष कुमार, गोविंदपुर एजीएम जेके जायसवाल, एपीएम अमित कुमार, एरिया प्रशासनिक पदाधिकारी अंकित कुमार श्रीवास्तव, अनुज कुमार, आयुष आनंद, संदीप कुमार झा, विजय कुमार, नारायण हांसदा, अभियंता विकास कुमार, सर्वेयर सोमनाथ घोष, धीरज कुमार, अर्जुन सिंह, कन्हैया साव आदि थे.जल्द चालू होगा सेलो प्लांट : सीएमडी
बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि बीसीसीएल की महत्वाकांक्षी योजना महेशपुर सेलो प्लांट को जल्द फिर से चालू किया जायेगा. इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है. यहां से कोयला डिस्पैच व रैक लोडिंग की संख्या बढ़ेगी. रैक लोडिंग को लेकर डबल रेल लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है. पोल व ओवरहेड तार लगाना बाकी है. सेलो प्लांट में तीन एरिया के कोयला का डिस्पैच होगा. कंपनी का उद्देश्य कम समय में कोयला क्रश कर रैक लोडिंग करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है