Dhanbad News: डीलर ने दिया संतोषजनक जवाब, टीम ने लगायी फटकार Dhanbad News: सिनीडीह टुंडू मोड़ स्थित पीडीएस दुकान में दो माह का राशन नहीं बांटने की शिकायत पर उपायुक्त के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को सिनीडीह पहुंच कर जांच पड़ताल की. टीम में जिला खाद्य सहायक आपूर्ति पदाधिकारी शाहबाज हुसैन, तोपचांची के एमओ अजित सिंह, निगम खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार शामिल थे. जांच टीम के पहुंचते ही लाभुक दुकान पहुंचे और डीलर पर अनाज का कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए जून-जुलाई का राशन नहीं मिलने की शिकायत की. टीम ने सभी कार्डधारियों से पूछताछ की. संचालक वीणा मुंडा से भी पूछताछ की गयी. संचालक ने राशन शॉटेज होने की बात कही. जांच टीम द्वारा शॉटेज रजिस्टर व वितरण रजिस्टर की मांग करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर डीलर को फटकार लगायी. टीम ने बताया कि दुकान की जांच में गड़बड़ी पायी गयी है. जांच रिपोर्ट जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपी जायेगी. जांच पूरी होने के बाद राशन वितरण किया जायेगा. मौके पर बाघमारा के एमओ आर भारती, मुखिया सुमन देवी, पंसस पिंटू वर्णवाल, आजसू के प्रखंड अध्यक्ष राकेश ग्याली, बिट्टू चौहान आदि शामिल थे. ज्ञात हो कि कार्डधारियों ने राशन नहीं मिलने पर प्रदर्शन करते हुए दुकान में ताला जड़ दिया था. उपायुक्त सहित प्रखंड अधिकारियों को आवेदन देकर 15 जुलाई को प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन की चेतावनी दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है