Dhanbad News :चार दिन बीत जाने के बावजूद कनकनी हनुमान बाजार के मुख्य रास्ते पर पड़ी दरारों और धंसी जमीन की भरायी कोलियरी प्रबंधन द्वारा नहीं करायी गयी है. क्षेत्र के लोगों ने गड्ढों में पत्थर और पेड़ की टहनियां डाल दी है, ताकि इधर से गुजरने वाले लोग हादसा का शिकार ना हो. कोलियरी प्रबंधन द्वारा उस रास्ते के बगल से एक दूसरा रास्ता निकालने की बात कही जा रही है. फिलहाल प्रबंधन द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जाने से लोगों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्याप्त है. बारिश से शुक्रवार के दोपहर में उक्त रस्ते में तीन जगहों पर दरारें पड़ गयी तथा हिलटाप कंपनी कैंप के पास जमीन धंस गयी और एक बड़ा गोफ बन गया. दरारों और गोफ से जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया था. हालांकि अभी गैस का रिसाव बहुत कम मात्रा में हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है