शुक्रवार की रात करीब 3.30 बजे विद्यापतिनगर बड़ा बांध के निकट घर में घुसकर एक अपराधी ने गृहस्वामी मितेन चंद्र दां, पत्नी सीमा दां व पुत्र राजकुमार दां को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. तीनों के सिर, कान, गाल आदि पर गंभीर जख्म हैं. खून के छीटें फर्श, सीढ़ी तथा बाइक पर भी पड़े हैं. तीनों का इलाज असर्फी अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रुस्तम अली ने पीड़ित परिवार के घर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया तथा घटना की जानकारी ली. मितेन चन्द्र के बड़े पुत्र रूपकुमार दां ने बताया कि मम्मी, पापा और छोटा भाई राजकुमार एक शादी घर से रात करीब 12 बजे लौटे थे. वह भी इसके एक घंटे बाद रात करीब एक बजे घर लौटे थे. रात के करीब दो बजे तक चारों ने बैठकर बातचीत की. इसके बाद मितेन चन्द्र, पत्नी सीमा तथा पुत्र राजकुमार दो मंजिला मकान के नीचे के कमरे में ही सो गये. वह बगल के कमरे में सोने चले गये. मितेन चन्द्र ने कमरे का दरवाजा खुला ही छोड़ दिया. तीनों की अभी आंख ही लगी थी कि रात करीब 3.30 बजे पीछे की चहारदीवारी कूदकर एक लड़का अंदर घुस आया. अस्तुरा जैसे किसी धारदार हथियार से तीनों के माथे, गाल, कान आदि पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद हमलावर चहारदीवारी फांदकर भाग खड़ा हुआ. अपराधी घर के नक्शा से भली-भांति परिचित था. परिजन तीनों को लेकर एसएनएमएमसीएच अस्पताल चले गये. वहां गंभीर स्थिति देखते हुए असर्फी अस्पताल रेफर कर दिया गया. सबसे अधिक जख्मी मितेन चंद्र हुए हैं. रूपकुमार ने बताया कि हर दो-तीन माह के अंतराल पर अपराधी रात में घर का दरवाजा पीटकर भाग जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है