गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. सुबह से ही आग उगल रहे सूरज ने लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है. दूसरी ओर बिजली संकट ने भी परेशान करना शुरू कर दिया है. गर्मी से बचने के लिए घरों में पंखा, कूलर व एसी चालू हो गये हैं. लेकिन बिजली साथ नहीं दे रही है. बिजली विभाग के सिस्टम पर लोड बढ़ गया है. शहर के अलग-अगल इलाकों में दिन भर बिजली संकट रही है. कहीं मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती की गयी, तो कहीं खराबी के कारण बिजली संकट झेलना पड़ा. बिजली शाम तक भी सामान्य नहीं हो पायी. वहीं ओवर लोड के कारण ट्रांसफॉर्मर जल गये. लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा.
डीवीसी ने नौ बजे काट दी बिजली :
मनईटांड़ सबस्टेशन में सुबह से ही बिजली संकट रहा. सुबह में पानी सप्लाई को लेकर बिजली आपूर्ति बंद रहने के बाद दिन के नौ बजे पुन: बिजली गुल हो गयी. बिजली विभाग की ओर से बताया गया कि डीवीसी की ओर से बिजली काटी गयी है. दोपहर एक बजे बिजली चालू की गयी. इस दौरान गणेशपुर वन, टू व गोधन वन को बंद रखा गया. इससे जुड़े सभी सबस्टेशन क्षेत्र में पानी सप्लाई बाधित रही. दोपहर में बिजली आने के बाद एक-एक कर फीडरों को चालू किया गया.दो ट्रांसफॉर्मर जले :
शहर के सब्जी बाजार व माड़ीगोदाम के समीप लगा 200-200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है. इस कारण क्षेत्र में बिजली संकट रही है. बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफॉर्मरों को बदलने की प्रक्रिया चल रही है.पोल शिफ्टिंग के लिए दिन भर गुल रही बिजली :
पोल शिफ्टिंग को लेकर सुबह 10 बजे से पीएमसीएच सबस्टेशन के बिग बाजार फीडर क्षेत्र की बिजली काट दी गयी. इसके कारण इलाकों के लोगों को संकट झेलना पड़ा. शाम चार बजे बिजली आपूर्ति दी गयी. इसके बाद भी बिजली का आना-जाना लगा रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है