धनबाद.
गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली विभाग का सिस्टम भी हांफने लगा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली संकट से लोग परेशान हैं. ग्रामीण इलाकों में जहां 24 घंटे में 15 घंटे भी मुश्किल से बिजली मिल रही है. वहीं शहरी क्षेत्र में 15 घंटे बिजली आपूर्ति पर भी आफत है. सभी सबस्टेशन क्षेत्र में देर रात से ही बिजली का आना-जाना लगा रहा. लोग विभाग को कोसते नजर आये. कांड्रा पावर ग्रिड का ट्रांसफॉर्मर ट्रिप करने के कारण इलाकों में तीन घंटे बिजली गुल रही है. वहीं ओवर लोड के कारण बिजली विभाग का सिस्टम फेल होने लगा. ऐसे में मजबूरन रोटेशन पर बिजली आपूर्ति करनी पड़ी.सपना बनी सुचारू बिजली आपूर्ति
हर साल गर्मी से पहले बिजली विभाग की ओर से मेंटेनेंस समेत जरूरी कार्य किये जाते हैं, लेकिन हालात में सुधार नहीं हो रहा है. गर्मी बढ़ते तैयारियों की पोल खुल जाती है. तापमान के 40 डिग्री पार होते ही लोड नहीं संभल रहा है.
30 फीसदी बढ़ा लोड, रोटेशन पर बिजली व्यवस्था
लोड बढ़ने के साथ ही बिजली व्यवस्था भी रोटेशन पर हो गयी है. मनईटांड़ सबस्टेशन में अचानक लोड 30 प्रतिशत बढ़ गया है. ऐसे में यहां से जुड़े सभी फीडर क्षेत्र में संकट गहरा गया. देर रात से ही बिजली का आना-जाना लगा रहा. आधे घंटे भी बिजली रहती नहीं कि 20 मिनट के लिए बिजली गुल हो जा रही थी. बिजली संकट के कारण लोग बार-बार बिजली विभाग को फोन कर जानकारी लेते रहे. बिजली विभाग के सहायक अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि ओवर लोड के कारण राेटेशन पर बिजली आपूर्ति की जा रही है. गोधर में पावर ट्रांसफॉर्मर का काम चल रहा है. इसके पूरा होने पर यहां से बिजली मिलेगी.यहां पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी
सोमवार को हीरापुर, धैया, पीएमसीएच, चिरागोड़ा, पोलिटेक्निक सबस्टेशन क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में सुबह से ही बिजली संकट शुरू हो गया. हर आधे से एक घंटे में बिजली कट रही थी. वहीं दोपहर करीब 2.30 बजे कांड्रा ग्रिड के पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से ट्रिप होकर बिजली ठप हो गयी. खराबी को दूर कर शाम 5.30 बजे बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. इसके बाद भी बिजली का आना-जाना लगा रहा. सहायक अभियंता ऋषि सागर श्रीवास्तव ने बताया कि खराबी को दूर करने के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गयी है.
कई इलाकों में सड़क पर झूल रहे बिजली के तार
बिजली विभाग में पर्याप्त कर्मचारी नहीं होने के कारण बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है. जगह-जगह तार पोल से नीचे झूल रहे है. सूचना देने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं हो रही है. मनईटांड़ से पतराकुल्ही जाने वाले रास्ते में काली मंदिर के पास 440 वोल्ट का एबी केबल सड़क के बीच झूल रहा है. इसके कारण यहां से गुजरने वाले लोग सहमे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है