Dhanbad News: नकदी समेत छह लाख लाख की संपत्ति चोरी
घटना के बाद घर में बिखरे सामानों को देखते दंपती.Dhanbad News: बाघमारा थाना क्षेत्र के हरिणा बाजार निवासी भदानी मोबाइल हाउस के मालिक सुधीर भदानी के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने सोमवार की रात एक लाख नकदी समेत करीब छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली गयी. चोरों ने घर के एक लाख कैश के अलावा पांच भर सोने की जेवरात, आठ सौ ग्राम चांदी के गहने के अलावा अन्य कीमती सामान ले भागे. श्री भदानी रविवार को अपने परिवार के साथ तारापीठ गये थे. मंगलवार की सुबह घर का ताला टूटा देख लोगों ने इसकी सूचना बाघमारा पुलिस को दी. थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने पहुंच कर छानबीन की. स्थानीय लोगों से पूछताछ की.अलमारी व दीवान तोड़ कर निकाले गहने
चोरों ने अलमारी व दीवान को तोड़कर उसमें रखे नकद एक लाख रुपये, सोने का कंगन दो पीस, अंगुठी तीन पीस, कानबाली पांच पीस, नाक का बेसर पांच पीस, नथिया एक, गले का हार दो पीस, सोने की चेन एक पीस, तीन पीस रिंग, दो मांगटिका, 13 जोड़ी पायल, पांच चांदी के सिक्के, बिछिया 20 पीस, एक मोबाइल, एटीएम कार्ड आदि ले गये. घर का मेन गेट व ग्रिल गेट पर लगे तीन ताले तोड़ कर चोर अंदर घुसे थे. मंगलवार को अपराह्न तीन बजे गृहस्वामी तारापीठ से पहुंचे और पुलिस को घटना की लिखित शिकायत की. सूचना दी. पुलिस अगल-बगल लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बाघमारा थानेदार चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. जल्द घटना का उद्भेदन होगा.घटना के बाद से गायब है नाइट गार्ड
हरिणा बाजार के दुकानदारों ने आकाश शर्मा नामक एक नेपाली युवक नाइट गार्ड के रूप में रखा है. सुधीर भदानी के आवास में चोरी की घटना के बाद से नाइट गार्ड भी गायब है. हरिणा ोंचेंबर अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने पुलिस से जल्द घटना का उद्भेदन की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है