Dhanbad News : लगातार हो रही बारिश से कनकनी हनुमान बाजार के समीप राहगीरों व जानवरों की सुरक्षा के लिए बनाया गया मिट्टी का घेरा धंस गया. कनकनी कोलियरी के पैच बी में हिलटाप आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कोयले का खनन किया जाता है. इस मार्ग पर पानी की चपेट में आ कर पीसी चालक मुन्ना चौहान की मौत हो गयी थी. इसके बाद डीजीएमएस ने उक्त माइंस को असुरक्षित घोषित कर बंद कर दिया था. खदान गहरा है. परियोजना के बगल से ही कनकनी हनुमान बाजार व कनकनी सात नंबर सहित अन्य मोहल्ले के लोगों के आने जाने का मुख्य मार्ग है. रास्ते से गुजरने के दौरान कोई व्यक्ति या जानवर इस खदान में गिर नहीं जाये. इसके लिए कोलियरी प्रबंधन द्वारा परियोजना के किनारे-किनारे रेम यानी मिट्टी से घेराबंदी कर दी गई थी. ताकि कोई हादसे का शिकार ना हो. बारिश से शेड धंस गया. ग्रामीणों ने बताया कि जमीन धंस जाने से खतरा बढ़ गया है. बच्चे आस पास में खेलते हैं. जानवर चरा भी करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है