नुनूडीह लाल बंगला एके राय स्मृति भवन में बीसीकेयू का कार्यकर्ता सम्मेलनDhanbad News : नुनूडीह लाल बंगला स्थित एके राय स्मृति भवन में गुरुवार को बीसीकेयू की ओर से एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि निरसा विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो ने पूर्व सांसद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि इस क्षेत्र के रैयत विस्थापितों के मुद्दों को लेकर नुनूडीह लाल मैदान में मई दिवस समारोह में उग्र आंदोलन की घोषणा की जायेगी.
रैयतों की अनुपयुक्त जमीन लौटाने की पहल करेगी माले : चंद्रदेव महतो
विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा ग्रामीण रैयतों की जमीन पर जबरन कब्जा कर ओबी डंप किया जा रहा है. जिस रैयतों को मुआवजा नहीं दिया गया और न ही विस्थापन की उचित व्यवस्था की गयी है. कहा कि माले ग्रामीण रैयतों की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए उग्र आंदोलन करेगी. सम्मेलन में बीसीकेयू नेता सबुर गोराई, कृष्ण बल्लभ पासवान, सुरेश गुप्ता, दिलीप चटर्जी, रंजीत यादव, सुरेश महतो, मोहन रवानी, बिरेन गोराई, सुरेंद्र पासवान, मोती लाल हेम्ब्रम, दशरथ बाउरी, अशोक चक्रवर्ती सहित कई नेता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है