Dhanbad News : झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग स्थित बंद आरएसपी कॉलेज में बुधवार को बेहोशी की हालत में मिली युवती का एसएनएमएमसीएच में इलाज चल रहा है. युवती हॉस्पिटल में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. अभी भी बेसुध अवस्था में में है. बयान देने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. झरिया पुलिस की सूचना पर छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंच कर देखभाल में जुटे हुए हैं. युवती के कपड़े को फोरेंसिक जांच में भेजा गया है. छात्रा के एक हाथ में गंभीर चोट है. इधर, गुरुवार को भी युवती के परिजनों ने झरिया थाना में कोई शिकायत नहीं की है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है की बंद आरएसपी कॉलेज भवन असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. पहले लोग यहां मॉर्निंग व इवनिंग वॉक करने के लिए जाते थे. लेकिन अब शरीफ लोग कॉलेज परिसर जाने से घबराते हैं. नशेड़ियों ने इस भवन पर अपना कब्जा जमा रखा है. इस संबंध में झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन का कहना है कि युवती के परिजनों ने अब तक कोई शिकायत नहीं दी है. युवती की स्थिति में सुधार होने के बाद ही उनके परिजन व पीड़िता से पुलिस बयान लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है