उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं. जिसमें पुराना बाजार से आई एक युवती ने कहा कि सिंह दरवाजा के सामने उसकी एक दुकान है. जो 20 दिनों से बंद है. युवती ने बताया कि पिता के अस्वस्थ रहने के कारण वह स्वयं दुकान का संचालन करती है. वहीं के कुछ लोगों द्वारा जबरन दुकान के सामने अतिक्रमण कर दुकान लगाई जाती है. इसकी शिकायत जब थाना में की तब से थाना ने अतिक्रमण करने वाले के साथ-साथ उनकी दुकान भी बंद करा दी है. दुकान बंद हो जाने के कारण परिवार के भरण पोषण में परेशानी होती है. जिस पर उपायुक्त ने सिटी एसपी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं न्यू इस्लामपुर पांडरपाला की एक युवती ने बताया कि परिवार के बंटवारे में मिली संपत्ति पर सौतेले भाई द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है. उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. एगारकुंड से आई एक महिला ने बताया कि बंदोबस्ती में लगभग 3.50 डिसमिल जमीन मिली है. पर कुछ लोग जबरन निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे है. उपायुक्त ने एग्यारकुंड के अंचल अधिकारी को मामले की जांच कर महिला की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है