24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: कोयला क्षेत्र में श्रमिकों के स्वास्थ्य की नहीं की जा सकती उपेक्षा : एसएसपी

इंडियन ऑक्यूपेशनल हेल्थ कोलफील्ड ब्रांच की ओर से ऑक्यूपेशनल हेल्थ डे के अवसर पर मंगलवार को धनबाद क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य सुरक्षा पर चर्चा की गयी.

धनबाद.

इंडियन ऑक्यूपेशनल हेल्थ कोलफील्ड ब्रांच की ओर से ऑक्यूपेशनल हेल्थ डे के अवसर पर मंगलवार को धनबाद क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिले के चिकित्सकों, औद्योगिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसएसपी प्रभात कुमार ने किया. अपने संबोधन में उन्होंने कार्यस्थल पर स्वास्थ्य सुरक्षा और जागरूकता के महत्व को रेखांकित किया. कहा कि कोयला व भारी उद्योग क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों के स्वास्थ्य की उपेक्षा नहीं की जा सकती. मौके पर इंडियन ऑक्यूपेशनल हेल्थ धनबाद ब्रांच के अध्यक्ष डॉ एके सिंह, सचिव डॉ एके चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष डॉ अमिताभ बागची, सेंट्रल काउंसिल के सदस्य डॉ एस सरकार समेत सामाजिक क्षेत्र से एसके सिन्हा (पलटन बाबू), प्रो पूर्णेंदु शेखर, जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका, धनबाद क्लब के सचिव अतुल डोकानिया, बीसीसीएल के जीएम संजय सिंह, डॉ पीके चटर्जी, डॉ एके झा, डॉ बीके सिंह आदि थे.

कार्यस्थल पर तनाव, धूल व रसायन हृदय रोग को देते हैं बढ़ावा : डॉ सिन्हा

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विपिन सिन्हा ने बताया कि कैसे कार्यस्थल पर निरंतर तनाव, शोर, धूल और रसायन हृदय रोगों को बढ़ावा दे सकते हैं. व्यावसायिक बीमारियां वह स्वास्थ्य समस्याएं हैं जो कार्यस्थल में प्रतिकूल वातावरण के कारण उत्पन्न होती है. जागरूकता से ही इन बीमारियों से बचाव संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel