25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : सर्वाइकल कैंसर जांच के लिए आवश्यक ग्लेशियल एसिटिक एसिड समेत कई सामान नहीं पहुंचे केंद्र

वीआइए किट खरीदारी मामला : 20 में सिर्फ आठ सामान पहुंचे स्वास्थ्य केंद्र, वीआइए किट खरीदारी मामले में जांच को बलियापुर सीएचसी पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

विजुअल इंस्पेक्शन विथ एसेटिक एसिड (वीआइए) किट खरीद मामले में स्वास्थ्य विभाग के एमडी एनएचएम अबु इमरान के निर्देश पर जांच टीम मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बलियापुर पहुंची. टीम का नेतृत्व कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह एनसीडी की नोडल डॉ मंजु दास कर रही थीं. उन्होंने सीएचसी में उपलब्ध कराये गये वीआइए किट के संबंध में जानकारी हासिल की. पता चला कि नियमानुसार वीआइए किट में होने वाले कुल 20 सामानों में सिर्फ आठ ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचायी गयी है. वहीं आवश्यक कई सामानों की आपूर्ति नहीं की गयी है. इसमें ग्लेशियल एसिटिक एसिड, कूस्कोस स्पेकुलम, टॉर्च विथ रिचार्जेबल बैट्री, एलइडी वाइट लाइट सोर्स, डिस्टिल वाटर, नॉर्मल स्लाइन, वूडन स्टिक पैक, रबर प्लास्टिक शीट, मेजरिंग जार 100-150 एमएल, एसएस ड्रम, माउथ मिरर आदि शामिल हैं. वहीं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग में इन सामानों का होना आवश्यक है. जांच के उपरांत डॉ मंजु दास ने अपनी रिपोर्ट सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन को सौंप दी है.

18 लाख में 12 लाख रुपये के सामान की हो चुकी हैं खरीदारी :

जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए 18 लाख रुपये के वीआइए किट की खरीदारी के लिए स्वीकृत किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही जांच में आठ सामानों की खरीद में ही 12 लाख रुपये खर्च करने की जानकारी अधिकारियों को मिली है.

इधर, चार सीएचसी में खबर छपने के बाद पहुंचायी गयी किट :

जिला स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली हमेशा से सवालों के घेरे में रही है. किट की खरीदारी मामले में बरती गयी विभागीय अनियमितता में इस बात को साबित करती है. वीआइए किट की खरीदारी से संबंधित मामला प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद जिले के चार प्रखंडों में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पिछले दो दिनों में किट से जुड़े सामान भेजे गये. धनबाद, निरसा, झरिया व गोविंदपुर में सोमवार और मंगलवार को वीआइए किट से जुड़ा सामान भेजा गया है. इन स्वास्थ्य केंद्रों के एमओआइसी ने दो दिन के अंदर किट उपलब्ध कराने की बात स्वीकार की है.

समय पर स्वास्थ्य केंद्रों में सामान नहीं पहुंचने पर स्क्रीनिंग ड्राइव की गति धीमी

बता दें कि एनसीडी के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ लाल मांझी ने धनबाद समेत सभी जिलों के सिविल सर्जन को जून, 2024 में पत्र जारी कर सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए वीआइए किट खरीदारी सुनिश्चित करने के साथ इसमें उपलब्ध सामानों की सूची मुहैया करायी थी. नवंबर माह में खरीदारी की प्रक्रिया शुरू हुई. दो एजेंसी ने आठ सामान उपलब्ध कराया. जनवरी-फरवरी माह में स्वास्थ्य मुख्यालय ने सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए स्पेशल ड्राइव शुरू करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य केंद्रों में वीआइए किट का पूरा सामान नहीं पहुंचने के कारण जिले में स्पेशल ड्राइव की गति काफी धीमी है. पूरा सामान सीएचसी नहीं पहुंचने से इसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर नहीं भेजे गये.

योजना के तहत बचे पैसे से जरूरत के सामान की होगी खरीद : डॉ मंजू

योजना की मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी एनसीडी की है. योजना से जुड़े सामान की खरीदारी का अधिकार एनसीडी के पास नहीं है. सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए आवश्यक वीआइए किट में आठ सामान ही सीएचसी पहुंचाया गया है. यह बात जांच में सामने आयी है. सीएस को इस संबंध में अवगत कराया गया है. योजना के तहत बचे पैसों से आवश्यकता अनुसार सामान की खरीदारी कर सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग स्पेशल ड्राइव शुरू किया जायेगा. स्पेशल ड्राइव के लिए सीएस से सामान मुहैया कराने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel