Dhanbad News: राजगंज थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले भगायी गयी लड़की और आरोपी युवक को राजगंज पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. युवती के पिता ने पुत्री को नाबालिग बताते हुए गलत नीयत से उसका अपहरण करने की शिकायत की थी. इस पर पुलिस ने आरोपी रंजीत धीवर के खिलाफ राजगंज थाना कांड संख्या 60/2025, बीएनएस 137(2), 96 एवं 4/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि लड़की व युवक धनबाद में है. जमादार सीताराम प्रसाद दलबल के साथ पहुंचे और दोनों को धनबाद कोर्ट परिसर से बरामद किया. गुप्त सूचना पर पुलिस ने लड़की की बरामदगी के लिए आरोपी के कोलाकुसमा स्थित एक रिश्तेदार के घर में दबिश दी, तो भारी मशक्कत करनी पड़ी. इधर, पुलिस को लड़की व आरोपी युवक ने न्यायालय में विवाह करने का दस्तावेज उपलब्ध कराया है. पुलिस ने बताया कि कोर्ट में लड़की का बयान दर्ज कराया जायेगा. थानेदार अलिशा कुमारी ने लड़की व युवक को बरामद कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है