22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: यूजी में नामांकन को लेकर डिग्री कॉलेज टुंडी के लिए मिले मात्र दो आवेदन

बीबीएमकेयू के 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया गत तीन दिनों से जारी है. बुधवार शाम तक लगभग 4000 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया गत तीन दिनों से जारी है. बुधवार शाम तक लगभग 4000 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. अंगीभूत कॉलेजों में सबसे अधिक आवेदन पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के लिए आये हैं. वहीं एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के छात्राओं के लिए पहली पसंद बना है. पीके रॉय के बाद सबसे अधिक आवेदन एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के लिए आये हैं. संबद्ध कॉलेजों में अब तक सबसे ज्यादा आवेदन बीबीएम डिग्री कॉलेज बलियापुर को मिले हैं. वहीं अंगीभूत कॉलेजों में सबसे कम आवेदन डिग्री कॉलेज टुंडी के लिये गये हैं. यहां अब तक मात्र दो आवेदन ही आये हैं. यहां 2023 से स्नातक शिक्षा की शुरुआत हुई है.

दो वर्षों से सबसे कम नामांकन

पिछले दो वर्षों से विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में सबसे कम नामांकन डिग्री कॉलेज टुंडी में हुआ है. वर्ष 2023 में यहां 110 छात्रों का नामांकन हुआ था, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर मात्र 135 रही. इस वर्ष नामांकन बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. आसपास के सभी सरकारी प्लस टू विद्यालयों में जाकर कॉलेज में पढ़ाये जाने वाले विषयों की जानकारी दी जा रही है. ग्रामीण इलाकों में पोस्टर और बैनर लगाकर भी जानकारी दी जा रही है.

15 विषयों की होती है पढ़ाई

डिग्री कॉलेज टुंडी में स्नातक स्तर पर 15 विषयों की पढ़ाई होती है. अंगीभूत कॉलेजों में यह एकमात्र कॉलेज है जहां संथाली भाषा पढ़ाई जाती है. अन्य विषयों में कॉमर्स, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, हिंदी, अंग्रेज़ी, समाजशास्त्र, गणित, भौतिकी, रसायन, वनस्पति शास्त्र और प्राणी शास्त्र शामिल हैं.

कम नामांकन के कारण

कम नामांकन का सबसे बड़ा कारण कॉलेज का सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होना है. यह कॉलेज करमाटांड़ पंचायत में स्थित है और टुंडी बाजार से लगभग 10 किलोमीटर दूर है. आसपास प्लस टू विद्यालयों की संख्या भी कम है.

शिक्षकों की कमी

कॉलेज में वर्तमान में संथाली, अर्थशास्त्र, बॉटनी, जूलॉजी और मनोविज्ञान विषयों के शिक्षक नहीं हैं. संथाली में पिछले दो वर्षों से नामांकन हो रहा है, लेकिन इसकी कक्षाएं नहीं हो पाती हैं. वहीं दूसरी ओर शिक्षक नहीं होने के कारण अन्य चार विषयों में भी नामांकन प्रभावित हो रहा है. वर्तमान में कॉलेज में प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार सहित कुल 11 शिक्षक कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel