एकतरफा प्रेम के पड़े सिंदरी अंचल के एक सब इंस्पेक्टर ने रविवार की रात अपना पावर दिखाने के लिए एक युवक व युवती को उठाकर धनबाद थाना के पास ले आये और उसके परिजनों के साथ मारपीट की, लेकिन जब लड़की के परिचित और घर वाले पहुंच गये तो एसआई की हेकड़ी निकल गयी और वह तुरंत सभी को छोड़ कर भाग गये, लेकिन इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुई.
पहले धनबाद थाना में थे साहेब :
बताया जाता है कि सिंदरी अंचल में पोस्टिंग के पहले एसआइ साहब धनबाद थाना में पोस्टेड थे. इस दौरान ही उस लड़की पर फिदा हो गये और उससे प्रेम करना चाहा, लेकिन लड़की को यह सब पसंद नहीं था, वह कभी भी एसआई को पसंद नहीं करती थी, लेकिन इस दौरान एसआई को सिंदरी अंचल के एक थाना में प्रभारी बन गये, तब उन्हें लगा कि अब तो पावर मिल गया है, लड़की को जैसे चाहेंगे वैसा होगा. उसके बाद क्या था, रविवार की रात दल बल के साथ लड़की के घर पहुंचे और उठा कर ले आये, लेकिन जब परिजनों ने थाना के बाहर आकर विरोध किया और लगा कि मामला बढ़ जायेगा उसके बाद क्या था बड़ा बाबू तुरंत सभी को छोड़ दिये और उलटा पांव भाग खड़े हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है