27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों का होगा विकास : डीसी

जिलास्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय में हुई. इसमें कई निर्णय लिये गये. कोल माइनिंग टूरिज्म के लिए बीसीसीएल से चर्चा करने पर बात हुई.

धनबाद.

जिलास्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय में हुई. इसमें जिले के मैथन डैम, तोपचांची झील समेत सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास पर मंथन किया गया. अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिले के बूढ़ा बाबा शिव मंदिर, दुखहरणी मंदिर, चासनाला कल्याणेश्वरी मंदिर, लिलोरी मदिर, श्रीश्री रामराज मंदिर चिटाही धाम सहित 21 गैर अधिसूचित पर्यटन स्थलों को अधिसूचित करने, ””सी”” श्रेणी में अधिसूचित तोपचांची झील व पंचेत डैम एवं ””डी”” श्रेणी में अधिसूचित भटिंडा फॉल को एक-एक श्रेणी ऊपर लाकर श्रेणी में परिवर्तन करने के लिए विभाग को अनुशंसा भेजने का निर्देश दिया.

बनेगी एनुअल मेंटेनेंस समिति

बैठक में मैथन डैम को विकसित व सुव्यवस्थित बनाने, पेयजल, शौचालय, बैठने, पार्किंग, सुरक्षा व अन्य सुविधाएं तथा उसके रखरखाव के लिए एनुअल मेंटेनेंस समिति बनाने का निर्णय लिया गया. वहीं कोल माइनिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीएल से पत्राचार करने का उपायुक्त ने निर्देश दिया है. बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला खेल पदाधिकारी सह पर्यटन पदाधिकारी उमेश लोहरा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी शंकर कामती, विधायक प्रतिनिधि मनोज मालाकार, नवीन कुमार, रोहित कुमार, सम्राट चौधरी व अमित सिंह आदि थे.

‘शिबू साहेब नेचुरल पार्क’ व ‘शहीद मनिंद्र नाथ मंडल पार्क’ के निर्माण पर मंथन

बैठक में तोपचांची डैम के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने, बाघमारा के छोटा नगरी पंचायत में ‘शिबू साहेब नेचुरल पार्क’ व कतरी नदी हीरक पुल के पास ‘शहीद मनिंद्रनाथ मंडल पार्क’ के निर्माण पर चर्चा की गयी.

गोताखोरों को प्रशिक्षित कर दें मानदेय : राज सिन्हा

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने शक्ति मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, बिरसा मुंडा पार्क में स्पोर्ट्स हॉस्टल को विकसित करने, भटिंडा फॉल के एप्रोच रोड का चौड़ीकरण, भटिंडा फॉल के लिए आसपास के गोताखोरों को प्रशिक्षित कर उन्हें मानदेय देने, ढांगी पहाड़ी पर साइकिल ट्रैक का निर्माण करने की मांग की.

पंचेत व मैथन डैम में शुरू हो वाटर पार्क : अरुप चटर्जी

निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने पंचेत व मैथन डैम में वॉटर पार्क शुरू कराने, पर्यटकों के लिए बजट होटल बनाने तथा इको टूरिज्म को बढ़ावा देने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel