Dhanbad News : बरोरा क्षेत्र की एएमपी कोलियरी के मैनेजर और एसीएम पर हमले के बाद बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन सक्रिय हो गया है. बीसीसीएल प्रबंधन, सीआइएसएफ व मधुबन पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को फुलारीटांड़ सड़क किनारे अवैध खदानों की डोजरिंग करा दी. इस करवाई से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. दूसरी तरफ मधुबन पुलिस द्वारा बीसीसीएल अधिकारियों के साथ मारपीट करने वालो की पहचान करने में जुट गयी है. बताया जाता है कि बीसीसीएल अधिकारी के साथ मारपीट की घटना के बाद अवैध कोयला धंधेबाज़ों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. नावागढ़-बाघमारा मार्ग के फुलारीटांड़ के पास अवैध कोयला धंधेबाजों द्वारा सड़क के नीचे खोले गये दो खदानों की प्रबंधन ने जेसीबी लगा कर डोजरिंग करा दी. टीम में एएमपी कोलियरी पीओ काजल सरकार, मधुबन थाना के एसआइ एनके लकड़ा, बरोरा क्षेत्रीय सीआईएसएफ इंस्पेक्टर बीके शर्मा के साथ भारी संख्या में सीआइएसएफ जवान शामिल थे.
क्या है
मामला
मालूम हो कि कोयला तस्करों ने शुक्रवार को फुलारीटांड़ में संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी कार्यालय के समीप कोलियरी प्रबंधक पी पांडे सहायक प्रबंधक आशीष डेनियल कुजुर तथा चालक मनोज कुमार के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया था. इस संबंध में मधुबन थानेदार धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि बीसीसीएल अधिकारी के साथ नकाबपोश लोगो द्वारा मारपीट करने वालो की पहचान में पुलिस जुटी हुई है. जल्द घटना में शामिल लोगों को पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है