धनबाद.
एके राय स्मारक समिति की ओर से नूतनडीह मोड़ केंद्रीय अस्पताल के पास एके राय की प्रतिमा का अनावरण 15 जून को होगा. आयोजन की तैयारी को लेकर निरसा विधायक अरुप चटर्जी बुधवार को नूतनडीह पहुंचे और प्रतिमा तथा प्रतिमा स्थल का जायजा लिया. उन्होंने बाकी बचे जरूरी कार्यों को जल्द पूरा कराने को कहा गया. कहा कि एके राय का विचार व सिद्धांतों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वहीं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो और पूर्व विधायक आनंद महतो ने भी प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश दिये. मौके पर हरिप्रसाद पप्पू, बिंदा पासवान, सिद्धार्थ बंदोपाध्याय, एम पाल, सत्यनारायण कुमार, सम्राट चौधरी, राणा चट्टराज, आरपी महतो, भक्तु महतो, अजय महतो, रामकृष्ण पासवान, विजय पासवान, विश्वजीत राय, रोहित महतो, कल्याण घोषाल, जयदीप बनर्जी, भूषण महतो, राजन महतो, लीलामय गोस्वामी,टनि बनर्जी, सुशोभन चक्रवर्ती, हराधन रजवार, रामलाल दा, बुटन सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है